जाने मऊ में जेल के निरीक्षण के दौरान क्यो नाराजगी व्यक्त की जिलाधिकारी ने
जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कैदियों से बातचीत की एवं उनको जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जेल में तैनात डाक्टर की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई, इस दौरान किचन रूम में साफ-सफाई ना मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा महिला बैरक का भी निरीक्षण किया गया, महिला कैदियों से खानपान एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। निरीक्षण के समय जेल अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जेल के अंदर कैदियों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाओं को दिया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न किया जाए यदि कैदियों द्वारा शिकायत की गई तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।