शिक्षक पात्रता परीक्षा मे दुसरे के जगह पर परीक्षा देते दो व्यक्तियों सहित कुल 04 व्यक्ति गिरफ्तार





 

पुलिस अधीक्षक मऊ  सुशील घुले के निर्देशन में शिक्षक पात्रता परीक्षा के सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर की जा रही जांच व चेकिंग के दौरान दिनांक 23.01.2022 को थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा शकुंताला देवी पीजी कालेज अमारी से दूसरे की जगह पर परीक्षा देते हुए हरिकुमार पुत्र तेजलन यादव निवासी कोरियाही थाना लोकहरी जनपद मधुबनी बिहार को गिरफ्तार किया गया तथा लिटिल फ्लावर स्कूल सिकठीया से दूसरे की जगह पर परीक्षा देते हुए हरि यादव पुत्र ओकिन्द्र यादव निवासी कोरियाही थाना लोकहरी जनपद मधुबनी बिहार को गिरफ्तार किया गया। साथ ही साथ अपने स्थान पर उक्त दोनों व्यक्तियों से परीक्षा दिलवा रहे दोनों परीक्षार्थी क्रमशः अनिल कुमार पुत्र कंतु निवासी ओलियापुर थाना घोसी जनपद मऊ तथा आशीष चौधरी पुत्र फूलचन्द्र निवासी मझौली थाना हलधरपुर जनपद मऊ को भी गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 48/22 व मु0अ0सं0 49/22 धार 419,420,467,468,471 भादवि0 व धार 6/10 परीक्षा अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

 

 



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची से प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर का नाम गायब
आजमगढ़ में शिक्षक पात्रता परीक्षा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता जाने कितने लोग हुये गिरफ्तार कितना चेक और कैश मिला >>