मऊ में क्यो गिरफ्तार हुआ प्रभारी कानूनगो
एंटी करप्शन गोरखपुर शाखा के टीम ने मंगलवार को सदर तहसील के प्रभारी कानूनगो रामकृत पासवान को गिरफ्तार कर लिया मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी कानूनगो जमीन की पैमाइश के लिए घूस मांग रहे थे शिकायतकर्ता त्रिभुवन चौहान लगातार अपनी जमीन की पैमाइश के लिए उच्च अधिकारियों को दरखास्त देता जब दरखास्त कांगो के पास आती तो उसे अपनी फर्जी रिपोर्ट लगाकर वापस कर देता जिससे परेशान होकर त्रिभुवन ने कानूगो से बात की तो कांनूनगो ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि ₹12000 लगेंगे और तब जाकर पक्की पैमाइश हो गई जिसके बाद त्रिभुवन ने प्रभारी कानूनगो को तय हुई रकम में से ₹9000 दे दिए और कानूगो को पैमाइश के लिए कहने लगा कानूगो मौके पर गए मगर बिना पैमाइश किए वापस चले आए उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब तक जो पैसा तय हुआ है नहीं दे देते तब तक पैमाइश नहीं होगे त्रिभुवन को परिवारिक कांनूनगो के यह बात नागवार लगे और वह एंटी करप्शन गोरखपुर पहुंच गए जहां उन्होंने दरखास्त थी जिसके बाद एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने त्रिभुवन से संपर्क सादा और प्रभारी कांगो गोरख रंगे हाथ पकड़ने के लिए पूरी योजना बनाई पैसे में एक प्रकार का पाउडर लगाया गया और त्रिभुवन को दिया गया त्रिभुवन उक्त पैसे को लेकर कानूनगो की के पास पहुंचा जहां कांगो तहसील के बाहर वनी दुकान में चाय पी रहे थे जैसे त्रिभुवन ने प्रभारी कानूनगो को को पैसा दिया पहले से जाल बिछाए एंटी करप्शन की टीम ने प्रभारी कांनूनगो को गिरफ्तार कर लिया।