कौन चुरा कर बेचता था छुट्टा पशुओं को जिसे पुलिस ने किया गिरफ्तार





*
पुलिस अधीक्षक मऊ अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28.02.20 को रात्रि में प्रभारी निरीक्षक थाना मधुबन मय हमराहियान देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली की कुछ मवेशी चोर किस्म के लोग मय वाहन कही चोरी करने के फिराक में है इस सूचना पर विश्वास कर  थाना मधुबन पुलिस भेड़कुल सुल्तानपुर मोड़ के पास से अविनाश यादव, अभिषेक यादव पुत्रगण उमेश यादव, सुनील यादव पुत्र फेकू यादव, अंकुर यादव पुत्र महेन्द्र यादव, अमित चौहान पुत्र सम्भू चौहान, ध्रूव चौहान पुत्र सुदर्शन चौहान निवासीगण बहादूर पुर थाना खुखुन्द्र देवरिया, विवेक सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी बरडीहा थाना लार देवरिया, रामसुन्दर चौहाना पुत्र श्यामजी चौहान निवासी तिघरा थाना मधुबन मऊ के कब्जे से 02 अदद बुलेरो वाहन फर्जी नम्बर प्लेट, 31520 रूपया, 08 मोबाइल फोन, 2 अदद नाजायज चाकू, 1 पेनकार्ड बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों ने बाताय कि हम लोग मिल कर वाहन से छूट्टे मवेशी चुराकर बिहार ले जाकर बेच देते है।  अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 13 419,420,467,468,471,401 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ पुलिस ने सात लोगों की खोली हिस्ट्रीशीट
चिरैयाकोट चेयरमैन ने दी कई विकास कार्य की सौगात >>