मऊ पुलिस ने सात लोगों की खोली हिस्ट्रीशीट






जनपद में शांति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराध/अपराधियों पर शिकंजा कसते हुये पुलिस अधीक्षक मऊ अनुराग आर्य द्वारा, विभिन्न प्रकार के अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 07 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है।
*1.* ए0एस0 नं0- 70ए *मुनौवर मुर्गा* पुत्र इजहार उर्फ झब्बर अहमद निवासी भरहू का पूरा थाना कोतवाली मऊ।
*2.* ए0एस0 नं0- 67ए *सलीम नट* पुत्र जलील नट निवासी मुहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज मऊ।
*3.* ए0एस0 नं0- 202ए *दुर्गविजय सिंह* पुत्र उदयप्रताप सिंह निवासी भीदड़ थाना मुहम्मदाबाद मऊ।
*4.* ए0एस0 नं0- 203ए *सुनील सिंह* पुत्र चन्द्रभूषण निवासी लग्गूपुर थाना मुहम्मदाबाद मऊ।
*5.* ए0एस0 नं0- 146ए *अब्दुल वहाब* पुत्र अब्दुल गनी निवासी डोमनपुरा (हिब्बा) थाना दक्षिणटोला मऊ।
*6.* ए0एस0 नं0- 147ए *सम्सुद्दीन उर्फ हीरो* पुत्र कमरूद्दीन निवासी साई की तकिया थाना दक्षिणटोला मऊ।
*7.* ए0एस0 नं0- 68ए *सोनू राजभर* पुत्र रामलाल निवासी गहनी थाना हलधरपुर मऊ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
कौन चुरा कर बेचता था छुट्टा पशुओं को जिसे पुलिस ने किया गिरफ्तार >>