मऊ पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार






 
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा एक बृहद अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर  नरेश कुमार के निर्देशन में थाना दक्षिण टोला अन्तर्गत मतलूपुर से दिनांक 27.02.2020 को समय 22.30 बजे चार नफर नकबजन/वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से चोरी की 3 अदद मो0सा0 बरामद हुई तथा जामा तलाशी से अभियुक्त अमृत कुमार उर्फ सत्या के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर , एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर , एक अदद हार पीला धातु व एक जोड़ी झुमका पीला धातु तथा एक अदद मांग टीका पीला धातु व 125 सिक्का तथा 1500 रुपये की नोटे, मो0सा0 नं0 यूपी54एफ0581 सुपर स्प्लेन्डर, एक अदद वीआइपी कम्पनी का काले रंग का ट्राली बैग चैनदार जिसपर अंग्रेजी में वीआइपी अंकित है, एक अदद बाल सुखाने की एक इलेक्ट्रानिक मशीन व तीन अदद साड़ी मय पेटीकोट व ब्लाउज ,गाउन ,नाईटी , दुपट्टा एंव श्रृंगार के सामान आदि एवं एक अदद मोबाइल तथा अभियुक्त रोशन कुमार के पास से एक अदद नाक का कील पीला धातु, एक अदद गले की चैन पीला धातु, एक अदद व्च्च्व् मोबाइल, 125/-सिक्का व 2500/-रूपया तथा अभियुक्त राजन गोड़ के पास से मो0सा0 नं0 यूपी54एफ0772 सुपर स्पेलेन्डर, एक अदद नथिया पीला धातु, एक अदद मर्दाना अंगूठी पीला धातु , 125 सिक्का, 1500/- रूपया , एक अदद जियो मोबाइल, एक अदद वीवो मोबाइल तथा अभियुक्त शाहिल उर्फ अब्दुर्रहमान के पास से मो0सा0 नं0 यूपी61यू4474, 13 नग मीना लेडीज सफेद धातु, एक जोड़ी झुमका पीला धातु, 126 सिक्का, 1500/-रूपया,एक अदद मोबाइल रीयलमी कम्पनी का बरामद हुआ। उक्त सन्दर्भ में थाना दक्षिण टोला पर मु0अ0सं0 36/2020 धारा 411/413/414 भा.द.वि. व मु0अ0सं0 37/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ है। उक्त मो0सा0 चोरी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 54/2020 धारा 379 भा.द.वि., मु0अ0सं0 38/2020 धारा 379 भा.द.वि. तथा मधुबन पर मु0अ0सं0 97/2020 धारा 379 भा.द.वि. तथा मु0अ0सं0 120/2020 धारा 457/380 भा.द.वि. तथा थाना सराय लखन्सी पर मु0अ0सं0 578/19 धारा 457/380 भा.द.वि. पंजीकृत है। 
 *गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-* 
 *1* .अमृत कुमार उर्फ सत्या पुत्र लालजी राम निवासी ताजोपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ 
 *2* . रोशन कुमार पुत्र लालजी राम निवासी ताजोपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ ।
 *3* . राजन गोड़ पुत्र सुबाष गोड़ निवासी ताजोपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ ।
 *4* . शाहिल उर्फ अब्दुर्रहमान पुत्र शहजादे अहमद  निवासी मुंशीपुरा थाना कोतवाली नगर मऊ । 
 *बरामदगी-* 
 *1* .तीन अदद मोटरसाइकिल।
 *2* . पांच अदद मोबाइल फोन।
 *3* . एक अदद तमंचा मय कारतूस 315 बोर।
 *4* . एक अदद हार, एक अदद गले की चेन, दो अदद झूमका, एक अदद मागंटीका आदि मय आभूषण।
 *5* . चोरी के 7000 रूपया व अन्य चोरी के समान।
 *गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-* 

 



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ में सिविल कोर्ट सेंट्रल बार के चुनाव में किसके सर बधा ताज
मऊ पुलिस ने सात लोगों की खोली हिस्ट्रीशीट >>