चिरैयाकोट चेयरमैन ने दी कई विकास कार्य की सौगात





चिरैयाकोट (मऊ), स्थानीय नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में 14वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग मद से जिलाधिकारी की स्वीकृति से लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपये की लागत से कराये गये 30 विकास कार्यों का लोकार्पण सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष लीलावती देवी ने किया। जिसमें वार्ड नं0 13 जमीन दुर्गा में रामलीला मैदान वाले रोड से वकील के मकान से आगे तक इण्टरलाकिंग एवं नाली पटिया का कार्य, वार्ड सं0 14 सोहबत बागदासी में थाना के मुख्य द्वार से शिव मंदिर होते हुए  सिपाही बैरक तक इण्टरलाकिंग कार्य, वार्ड सं0 9 मनाजीत में पिच मार्ग से ओम शांति आश्रम होते हुए नाली पटिया व इण्टरलाकिंग कार्य तथा मुहम्मदाबाद रोड से आशीष पाण्डेय के मकान से आगे तक इण्टरलाकिंग कार्य,वार्ड सं0 10 दरियापट्टी में खदेरू के चक तक इण्टरलाकिंग कार्य, वार्ड सं0 11 महतवाना में रजी खान के मकान से मस्जिद तक इण्टरलाकिंग कार्य तथा वार्ड सं0 5 औसतपुर में आजमगढ़ गाजीपुर मार्ग से सभासद सऊद शेख के मकान तक इण्टरलाकिंग कार्य का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि रामप्रताप यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद नगर पंचायत अध्यक्ष की देखरेख में तीव्र गति से नगर में विकास कार्य कराये जा रहे हैं। हालांकि हमारे प्लान के मुताबिक कम बजट मिल रहा है। जैसे ही बजट मिलेगा, जन सुविधाओं के अनुरूप और विकास कार्य कराये जायेंगे। वर्तमान में पूरा नगर रोशनी से जगमगा रहा है। थाना के पास डीलक्स शौचालय बन रहा है। शीघ्र ही उसका भी लोकार्पण हो जायेगा।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार, लिपिक सत्येंद्र कुमार व अन्य कर्मचारियों के साथ सभासद अखिलेश पाण्डेय, प्रमोद कुमार, सऊद शेख, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार व शाहआलम, सुनील मौर्य, मोनू वर्मा, जयप्रकाश यादव,सोनू यादव ,प्रमोद कुमार, जयप्रकाश यादव प्रधान मनाजीत, प्रेमचंद मौर्य, कल्लन अंसारी, महेन्द्र मौर्य, ओमप्रकाश मद्धेशिया, उमाशंकर पाण्डेय, सुनील यादव, अमित पाण्डेय, अमित सिंह, कमलाकांत यादव, संतोष कुमार, वीरेन्द्र यादव, हसीन अब्बासी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कौन चुरा कर बेचता था छुट्टा पशुओं को जिसे पुलिस ने किया गिरफ्तार
कहा पलटा सवारियों से भरा टेम्पो >>