आग लगने से जला आशियाना सारा सामान हुआ राख






 रानीपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी राधेश्याम पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल बासफोर, रामभज्जन पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल बासफोर एवं शांति देवी पत्नी स्वर्गीय छोटेलाल बासफोर के रियासी मडई में रविवार को लगभग 8:30 बजे रात्रि में मोमबत्ती से आग लग गयी । जिससे बसफोरों का आशियाना के साथ सारा सामान जलकर खाक हो गया । आपको बता दें कि फतेहपुर में एक ही परिवार के राधेश्याम बास फोर, राम भज्जन बांस फोर और इनकी मां शांति देवी अलग-अलग रियासी मडई में दौरा बनाकर अपना अपना गुजर-बसर करते हैं । राधेश्याम के तीन बच्चे क्रमश: अखिलेश 17 वर्ष, आरती 16 वर्ष व किशन 6 वर्ष तथा राम भज्जन के 5 बच्चे क्रमशः चंदन 25 वर्ष, पिंटू 21 वर्ष एवं लड़की युवान15 वर्ष व जियन  7 वर्ष एक ही स्थान फतेहपुर में रिहायशी मडई डालकर अपना गुजर-बसर किसी तरह करते हैं । रविवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे मोमबत्ती दौरा पर रखकर घर से बाहर बैठकर काम करते समय अचानक मोमबत्ती के जलने के अंत में आग लग गयी । जिससे इन बसोफोरों का सब कुछ जलकर खाक हो गया और रोड पर आने के लिए विवश हो गये । यह सारे बांसफोर  मेहनत करके 600 दौरा छठ पूजा के लिए बनाये थे तथा दोनों भाइयों की लड़की की शादी भी होनी थी रिहायसी मड़ई  के साथ शादी के लिए एकत्रित सामान सब कुछ जलकर एक पल में खाक हो गया । ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत कर किसी तरह आग बुझाया लेकिन तब तक इनका सारा आशियाना राख में बदल गया । घटना की सूचना रानीपुर थाने पर मिलते ही रात्री मे ही मौके पर थानाध्यक्ष रानीपुर कुमुद शेखर सिंह पहुचकर जाच पड़ताल कर बसफोरों को आर्थिक सहयोग दिलाने का ढाढ़स बधाया ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गैंगेस्टर के आरोपी दो गौ तस्कर गिरफ्तार
25हजार का ईनामी गिरफ्तार मोटरसाईकिल बरामद >>