मुख्तार अंसारी गिरोह के नजदीकी, गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
*
संगठित अपराध/अपराधियों के विरुद्ध मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना *दक्षिणटोला* पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज रविवार को मुखबिर की सूचना पर ईदगाह डिहवा के पास से मु0अ0सं0 230/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों क्रमशः अबू रफी आजमी व जियाउल रहमान पुत्रगण मुख्तार अहमद, एवं रशीद अहमद पुत्र स्व0 अशफाक अहमद निवासीगण जमालपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-*
*1* . अबू रफी आजमी पुत्र मुख्तार अहमद।
*2.* जियाउल रहमान पुत्र मुख्तार अहमद।
*3* . रशीद अहमद पुत्र स्व0 अशफाक अहमद निवासीगण जमालपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त गैंग लीडर अबू रफी सहित तीनों शातिर किस्म के अपराधी हैं जो गैंग बनाकर अवैध तरीके से जमीन कब्जेदारी करने के अपराध में संलिप्त हैं तथा अवैध तरीके से जमीन कब्जेदारी जैसे अपराध कारित करके आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करते हैं जिसके सम्बन्ध में थाना दक्षिणटोला में दिनांक 03.10.2020 को उक्त अभियुक्तों व अन्य सदस्यों के विरुद्ध मु0अ0सं0 230/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था।