मुख्तार के करीबी की लाखों का भूखण्ड सीज

*मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस 191 के अत्यंत नजदीकी व मन्ना सिंह हत्याकांड 2009 में नामजद एवं हिस्ट्रीशीटर (83 ए) रजनीश कुमार सिंह की 39 लाख 21 हजार 500 रूपये की सम्पत्ति धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस द्वारा जब्त* किया गया जनपद मऊ पुलिस के द्वारा आपराधिक माफिया व उनके गुर्गों के विरुद्ध प्रचलित कार्यवाही बुधवार को क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सरायलखंसी, कोतवाली व दक्षिणटोला द्वारा मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस 191 के अत्यंत नजदीकी व मुख्तार अंसारी के साथ मन्ना सिंह हत्याकांड 2009 में नामजद अभियुक्त रहे *रजनीश कुमार सिंह पुत्र सूर्य प्रताप सिंह निवासी परदहां थाना कोतवाली मऊ* द्वारा अपराध कारित कर अवैध रुप से अर्जित धन से बनायी गयी परदहा स्थित *अवैध सम्पत्ति 39 लाख 21 हजार 500 रूपये कीमती भूखण्ड* को अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट में जब्त किया गया।
*आपराधिक इतिहास*
*1-* मु0अ0सं0 1866/09 धारा 147,148,149,302,307,404,325,120बी भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली जनपद मऊ।
*2-* मु0अ0सं0 47/10 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद मऊ।
*3-* मु0अ0सं0 75/18 धारा 504,506 भादवि थाना कोतवाली जनपद मऊ।
पिछले दो दशकों के दौरान रजनीश कुमार सिंह के द्वारा मुख्तार अंसारी व गिरोह के मुख्य शरणदाता व आर्थिक मददगार के रूप में अतिसक्रिय व अग्रणी भूमिका रही है। इनके द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहकर अवैध रुप से अर्जित धन से मुख्तार अंसारी गिरोह की फंडिंग लंबे समय से की जाने की भी बात प्रकाश में आई है।
*संम्पत्ति विवरण-*
*1.* ग्राम परदहा में आ0स0 456 मि0 रकबा 71 एयर यानि 713 वर्ग मीटर भूखण्ड कीमत लगभग 39 लाख 21 हजार 500 रूपये।
*_इस तरह मुख्तार अंसारी गिरोह के माफियाओं व सहयोगियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में विगत 93 दिनों में कुल 21 करोड़ 04 लाख 41 हजार 5 सौ रुपये की चल/अचल संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है।_*