महात्मा गाँधी की जयंती पर प्रकाश हॉस्पिटल ने चलाया विशेष सफाई अभियान





मऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर उनके सपने को साकार करने हेतु हमारे देश के  प्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत प्रकाश हास्पिटल, प्रकाश नर्सिंग स्कूल एवं बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के छात्र / छात्राओं एवं कर्मचारियों द्वारा विशाल स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता रैली निकाली गयी। इस क्रम मे मऊ सेल्फी प्वाईन्ट से टोस नदी पुल के दोनो तरफ झाडियाँ, मिट्टी आदी को साफ किया गया। इस अवसर पर प्रकाश ग्रुप के डायरेक्टर डा० मनीष राय ने कहा कि मैं जनपद के प्रत्येक नागरिक से इस अभियान मे शामिल होने का अनुरोध करता हूँ अगर जनपद का प्रत्येक व्यक्ति साफ-सफाई पर ध्यान दे, अपने घर के आस-पास साफ सफाई का ध्यान दे और घर से निकले कुड़ा-करकट को अगर निर्धारित स्थान या नगर पालिका के गाड़ी मे डाले तो मऊ जिला स्वच्छता में एक नम्बर पर आ सकता है आई०एम०ए० के अध्यक्ष डा० पी०एल० गुप्ता ने श्रम दान करने वाले छात्र / छात्राओं को भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस उत्साह के साथ ये बच्चे आज साफ-सफाई कर रहे हैं ऐसे ही उत्साह के साथ पूरे देश के लोगों को लगना होगा तभी हमारे राष्ट्रपिता का सपना साकार होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा० नितिश राय ने कहा कि गन्दगी के कारण तमाम बिमारियाँ फैलती है, अगर हम अपने आस-पास स्वच्छता रखें तो निश्चित रूप से लोगों को तमाम बिमारियों से बचा सकते हैं। इस अवसर पर इन्दू इस्ट्टीयूट ऑफ नर्सिंग साईसेज घोसी के, बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज और प्रकाश नर्सिंग कालेज की छात्र / छात्राएँ भारी रूप मे उपथित रही। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सुमन, राधेश्यमा निधि, सूची, वन्दना, सूर्या, सौरभ, नीरज, रेनू, आशीष, आँचल, मान्धी, हरिकला, ज्योति रुची, साक्षी, तृप्ती, पूजा, सुनैना, आशुतोष आदी लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आईवीएफ की सर्वोत्तम तकनीकी से आ रहे बेहतर परिणाम -- डॉ एकिका सिंह
आधा दर्जन चोर गिरफ्तार भारी संख्या में समान बरामद >>