आईवीएफ की सर्वोत्तम तकनीकी से आ रहे बेहतर परिणाम -- डॉ एकिका सिंह
-----नीमा और शारदा नारायण हॉस्पिटल द्वारा आयोजित चिकित्सकीय संगोष्ठी में साझा हुए विचार ---------
मऊ- कुछ वर्षो में छोटे बड़े सभी क्षेत्रों में आईवीएफ सेंटर की स्थापना तो की गई है पर अत्याधुनिक मशीन की उपलब्धता के आभाव में बेहतर परिणाम नही आ रहे जिससे निःसंतान दंपतियों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है ऐसे में शारदा नारायण हॉस्पिटल स्थित आईवीएफ सेंटर द्वारा देश के आठ राज्यों सहित तीन अन्य देशों की निःसंतान लगभग तीन हज़ार महिलाओं को मातृत्व सुख प्राप्त हुआ है। केंद्र में स्थित आईवीएफ सेंटर में विशेषज्ञ चिकित्सको के साथ विश्व स्तरीय मशीन उपल्ध है। यह उद्गार डॉ एकिका सिंह ने व्यक्त किया ।शनिवार के देर रात नीमा और शारदा नारायण अस्पताल द्वारा आयोजित चिकित्सिकीय संगोष्ठी में वह बोल रही थी ।
वरिष्ठ हृदय रोग विशेष्ज्ञ डाक्टर संजय सिंह ने बताया कि पूर्वांचल के सबसे अत्याधुनिक मशीन के साथ एसएनएच में स्थापित कैथ लैब हृदय रोगियों के लिए वरदान है।
सरकार द्वारा निर्धारित मानक से भी कम समय में एंजियोग्राफी एंजियोप्लास्टी पेसमेकर सहित हृदय से संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन सफलता पूर्वक संपादित किए जा रहे है। युवा कार्डियोलॉजिस्ट गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर दीपक राय के नेतृत्व में कैथ लैब संचालित किया जा रहा है । आकस्मिक रोग विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुजीत सिंह ने वीडियो प्रस्तुति से आकस्मिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. हड्डी रोग विशेष्ज्ञ डॉ राहुल कुमार ने घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण के साथ कमर दर्द व हड्डियों के क्षरण पर प्रकाश डाला.