आधा दर्जन चोर गिरफ्तार भारी संख्या में समान बरामद





 

मऊ। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना घोसी पुलिस व एसओजी टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान ग्राम हडहुआ फोरलेन के पास से दो मोटरसाइकिल सवार चार संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से भारी मात्रा में आभूषण (20 जोड़ी पायल, 05 मंगल सूत्र, 02 अंगूठी व 25 हजार रुपये), चोरी करने में प्रयुक्त कटर (ग्लैडर मशीन), लोहे का हथौठा व अन्य समान बरामद किया गया। 

पूछताछ में उक्त अभियुक्तगण द्वारा अपना नाम क्रमशः सूरज कुमार पुत्र रामानन्द निवासी हरदौली थाना दोहरीघाट, रविशंकर पुत्र रामकेवल निवासी चिउटीडाड़ थाना दोहरीघाट, नीरज पुत्र बसन्त निवासी कुरौली थाना दोहरीघाट, अंकित वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा निवासी कस्बा दोहरीघाट जनपद मऊ पता चला। कड़ाई से पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि 

 *1* . हम लोग द्वारा यह सामान विभिन्न जगहो से चोरी किया गया है इस क्रम में दिनांक 01/02.10.2023 को रात में अमिला दरगाह मोड के निकट रेलवे क्रासिंग के पास ज्वैलरी शॉप पर सटर की कुण्डी तोड कर चोरी किये तथा दुकान की डीवीआर को भी उठा ले गये।

 2. दिनांक 23.09.2023 को रात थानीदास नवकापुरा में एक घर में घुसकर आलमारी तोड़कर जेवरात व अन्य सामान चोरी किया गया था।

 *3* . दिनांक 14.09.2023 को ग्राम सीयरही में एक घर छत के माध्यम से घुस कर आलमारी तोड़ कर चोरी किया गया था।

 *4* . उसी दिन ग्राम तारंगपुर में एक घर से कुछ आभूषण चोरी किये थे।

 *5* . तीन-चार दिन पहले ही ग्राम मुहम्मदपुर हसनपुर चट्टी पर एक बन्द मकान में करकट तोड कर कुछ समान व जेवरात चोरी किये थे।

उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह सब चोरी का माल दिनेश वर्मा और किशोर वर्मा के दुकान पर बेच देते है। दिनेश वर्मा व किशोर वर्मा क्रमश गिरफ्तार अकिंत वर्मा के पिता और भाई है जिससे हम लोगो की अच्छी पहचान भी हो गयी थी। चोरी के समय हम लोग इसी कटर और हथौडे का उपयोग करते है। बरामद मोटरसाइकिल की जांच की गयी तो इनका नम्बर प्लेट भी फर्जी पाया गया। उक्त चोरो गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर दिनेश वर्मा और किशोर वर्मा को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से चोरी के आभूषणों को गलाकर बनाये गये भारी मात्रा में नये तथा कुछ पुराने जेवरात बरामद किया गया। जिसमें 07 मंगल सूत्र, 19 अंगूठी, 20 लाकेट, 13 जोड़ी झाली, 76 जोड़ी बिछिया, 42 अंगूठी इत्यादि पीली/सफेद धातु। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर धारा 307,411,413,414,420,467,468,471 भादवि0 व धारा 3/7/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया तथा बरामद मोटरसाइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महात्मा गाँधी की जयंती पर प्रकाश हॉस्पिटल ने चलाया विशेष सफाई अभियान
दोहरे हत्याकांड का आरोपी तेरह साल बाद गिरफ्तार >>