भगवान राम को वन जाता देख रो पड़ी अयोध्या: शान्तानु महराज





श्री रामकथा के सातवे दिन शान्तनु महराज ने प्रसंग में कहा की रघुवंश की माताओं का चरित्र सुनाते हुए महाराज जी ने मां कौशल्या सुमित्रा मां जानकी एवं उर्मिला जी के चरित्र को आदर्श चरित्र होता है और कहां यह देश यह धर्म संस्कृति यदि सुरक्षित है इन्हीं माताओं और बहनों के कारण जिन्होंने अपने पुत्रों को अपने भाइयों को अपने बेटों को तिलक लगाकर धर्म की रक्षा के लिए भेज दिया महाराज जी ने कहा जो राम राज का किला प्रभु भगवान दिखता है उसके न्यू में जनक परिवार की बेटी चुनी गई जब भगवान मां जानकी लक्ष्मण जी के साथ उनके लिए निकले पूरी अयोध्या मां कैकेई को धिक्कार देते हुए साथ चल पड़े यही तो अयोध्या वासियों का भगवान के प्रति प्रेम और समर्पण है गुह और भगवान के मिलन महाराज श्री ने रामराज का आधार बताया जहां पर बड़े और छोटे में कोई भेद नहीं रामचरितमानस के सबसे रस भरे प्रसंग केवट प्रसंग को सुनाते हुए महाराज जी ने कहा यदि परमात्मा से मिलन करना हो एकदम सरल सहज और भोले हो जाइए भोले भक्ति को परमात्मा बहुत पसंद करता है केवट भगवान से चरण धुलवा कर पार उतारने की बात करता है यही तो भक्त और भगवान के बीच का संबंध है केवट भगवान से अनेक तर्क करता है कि प्रभु मैं आपसे रोना इसलिए रोपा रहा हूं क्योंकि आप दयालु भक्तों के रुदन बर्दाश्त नहीं कर पाते इसलिए महाराज श्री ने बताया रूदन ही वह भक्ति मार्ग की साधना है जो भगवत मिलन करा देती है केवट की नाव से भगवान ने गंगा पार की और केवट को उतर आए देना चाहा लेकिन केवट ने मना कर दिया कि मैं बचने से विमुख नहीं हो सकता और भेज देना ही चाहते हो लौट कर जब आओगे तब भगवान तब दे देना जो दोगे हम ले लेंग केवल भगवान को गंगा पार करता है बहुत देना चाहते हैं लेकिन केवट ने कुछ नहीं लिया और जो भगवान से कभी नहीं लेता भगवान उसके ऋणी हो जाते हैं। मुख्य रूप से आयोजक मंडल में शैलेंद्र मिश्रा, निखिल वर्मा, विजय वर्मा दिलीप पांडे, संदीप शिवा आदि लोग मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्री रामकथा में विदाई का प्रसंग सुन रोने लगा पूरा पंडाल
पैदल चाल से हृदय का रखें ख्यालः डॉ संजय सिंह >>