युवाओं में तेजी से फैल रहा हृदय रोग, रहें सावधानः डॉ संजय सिंह*
मऊ। बदलते खानपान व भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच युवाओं में हृदय रोग का प्रभाव बहुत तेजी से फैल रहा है। सीने के दर्द को हल्के में लेना जानलेवा हो सकता है। उतार-चढ़ाव भरे मौसम के बीच बदलते तापमान का असर हृदय को सीधे प्रभावित करता है। संतुलित दिनचर्या के साथ योग-व्यायाम नियमित रुप से करना सेहत के लिए लाभदायक सिद्व होगा। हृदय संबंधी परेशानी होने पर किसी तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। डॉ संजय सिंह ने यह बातें बुढ़ावर ग्राम सभा स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कहीं। डॉ सिंह ने कहा कि शारदा नारायण हास्पिटल में स्थित कैथ लैब में हृदय से जुड़ी बीमारियों में पेसमेकर, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी सहित हृदय रोग का सभी उपचार आयुष्मान योजना द्वारा किया जा रहा है। चिकित्सा शिविर में 112 मरीजों का ईसीजी, शुगर, ब्लड प्रेशर की जॉंच के साथ दवाओं का वितरण किया गया।