व्यक्तित्व को बहुआयामी आकार देता है शिक्षकः डॉ संजय सिंह
प्रकाशनार
----------शारदा नारायन नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस गड़वा में उत्साह से मना शिक्षक दिवस -------------
मऊ। किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व निर्माण में सर्वाधिक भूमिका शिक्षक की होती है। शिक्षक व्यक्ति के व्यक्तित्व को तराशकर एक नया आयाम देता है। जीवन को निखारने में शिक्षक की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है। मॉं को प्रथम शिक्षक की मान्यता प्रात्प है पर सार्वजनिक जीवन में जिसके सानिध्य में होकर व्यक्ति के जीवन गुणात्मक परिवर्तन आए वहीं शिक्षक होने के योग्य होता है। डॉ संजय सिंह ने यह उदगार शारदा नारायन नर्सिंग एंड पैरामैडिकल साइंसेस गड़वा में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया।
मेडिकल डाइरेक्टर डा सुजीत सिंह ने कहा कि शिक्षक जीवन को नया आकार देने के साथ व्यक्ति को पारिवारिक-सामाजिक रुप से संपूर्ण बनाता है। कच्ची मिट्टी के लोने का गढ़कर उपयोगी व्यक्तित्व के निर्माण में शिक्षक सबसे प्रभावी भूमिका का निर्वाह करता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। डॉ मधुलिका सिंह ने जीवन में शिक्षक के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।