जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद के कई परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूम एवं कण्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण*





 प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षायें चल रही है। इसको नकल विहिन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार गंभीर है। शासन के निर्देश के क्रम में आज जिलाधिकारी अरूण कुमार ने पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के साथ जनपद स्थित कई परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरो हेतु बनाये गये कण्ट्रोल रूमों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्ट्रांग रूम में रखे प्रश्न पत्रो के बण्डलों के टेम्परिंग की स्थिति के अवलोकन के साथ ही परीक्षा केन्द्रो पर लगाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरों की सक्रियता का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम मुख्यालय स्थित सोनीधापा इण्टर कालेज, जीवनराम इण्टर कालेज, राम स्वरूप भारती इण्टर कालेज, मुस्लिम इण्टर कालेज, डी0ए0वी0 इण्टर कालेज, डी0ए0वी0 बालिका इण्टर कालेज, आलिया गर्ल्स इण्टर कालेज, ए0एल0 नोमानी इण्टर कालेज आदि का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया इसके उपरान्त मुख्यालय से दूर-दराज स्थित कई परीक्षा केन्द्रो का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें महर्षि बाबा लोधी दास बालिका इण्टर कालेज, हरिहर बाल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, श्री दुबरी बाबू शि0 समेर इण्टर कालेज, डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी इण्टर कालेज, टाउन इण्टर कालेज, नेशनल इण्टर कालेज प्रमुख है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केन्द्रो के परीक्षा से जुडे लोगो को निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान कोई भी लापरवाही नही होनी चाहिए। किसी भी तरह की कोई शिकायत पाये जाने पर सम्बन्धित लोगो के खिलाफ कड़ी दण्डनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, उप जिलाधिकारी मु0बाद गोहना, जिला सूचना अधिकारी डा0 धनपाल सिंह उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जाने विवाहिता ने क्यों फांसी लगाकर दी अपनी जान
जाने परिवहन विभाग की संशोधित शुल्क क्या है >>