जाने सीडीओ ने कहा चखा भोजन का स्वाद और किसे मिला प्रथम पुरस्कार





 

मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा की उपस्थिति में पी0एम0 पोषण योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय ख्वाजाजहांपुर शिक्षा क्षेत्र नगर में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं स्वागत गीत गाकर किया गया।
कार्यक्रम के तहत जनपद में विभिन्न ब्लॉकों से रसोइयों ने प्रतिभाग किया।
निर्णायक मंडल एवं मुख्य अतिथि द्वारा रसोइयों द्वारा मीनू के अनुसार तैयार किए गए भोजन का स्वाद चखा, भोजन के स्वाद एवं साफ-सफाई पूर्वक बनाए गए बिंदुओं को ध्यान में रखकर निर्णायक मंडल के सदस्यों ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर   रसोइयों को सम्मानित किया गया।
जिसमें प्रथम रसोईया प्रमिला देवी शिक्षा क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय नदवर घोसी, द्वितीय रसोईया प्रमिला पांडे शिक्षा क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय कोपागंज एवं तृतीय रसोईया इंद्रावती देवी शिक्षा क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय ह्रदय पट्टी फतेहपुर मंडाव को दिया गया।
प्रथम पुरस्कार के तहत रसोईया को ₹ 3500, द्वितीय को ₹ 250 तृतीय को 1500 रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी रसोइयों को ₹250 यात्रा भत्ता एवं ₹250 सांत्वना पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में बताया कि सभी रसोईयों द्वारा स्वादिष्ट भोजन बनाया गया, स्वादिष्ट भोजन बनाए जाने पर सभी रसोइयों को बधाई दी, साथ ही उन्होंने कहा कि अपने-अपने विद्यालयों में भी इसी प्रकार स्वादिष्ट भोजन बनाकर बच्चों को खिलाएं जिससे उनका शरीर के साथ-साथ मस्तिष्क का भी विकास हो।

 उक्त अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह, डी0सी0एम0डी0एम0 पीयूष पांडे, निर्णायक मंडल डा0 नम्रता श्रीवास्तव, खाद संरक्षण अधिकारी राजेश दीक्षित, मुख्य शेफ अकबर, एस0आर0जी0 अरविंद पांडे, एस0आर0पी0 चंद्रधर राय, जिला समन्वयक सी0बी0 यादव, शिक्षिका आभा त्रिपाठी, अनीता यादव, वित्त एवं लेखा अधिकारी मनोज तिवारी सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परीक्षा देकर वापस आ रहे छात्र को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
हरि अनंत हरि कथा अनंता, कहहि सुनहि बहुविधि सब संता - प्रेमभूषण जी >>