जाने किस तारीख से शुरू होगी गेहूं की खरीद
अपर जिला अधिकारी भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गेहूं खरीद का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 01 अप्रैल 2022 से जनपद में गेहूं खरीद के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जनपद में अब क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 45 कर दी गई है। सभी एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि अपने क्रय केंद्रों को क्रय संबंधित सुविधाओं के अतिरिक्त कृषकों के सुविधा के लिए पीने के स्वच्छ पानी और छाया की व्यवस्था सभी क्रय केंद्रों पर होनी चाहिए। एजेंसी के प्रभारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि क्रय केंद्रों पर बोरे एवं रिक्त स्थान का अभाव किसी भी दशा में न हो, यदि किसी केंद्र प्रभारी द्वारा किसानों के उत्पीड़न और गलत व्यवहार की सूचना प्राप्त हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी क्रय केंद्रों पर नोडल अधिकारी के रूप में लेखपालों की तैनाती किए जाने हेतु समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी विपुल कुमार सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर हर्षिता तिवारी सभी एजेंसियों के जिला प्रबंधक, सभी केंद्रों के केंद्र प्रभारी, एफ0सी0आई0 के तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।