फुटपाथ पर रहने वाले बच्चो को शिक्षित कर रही आरोही पांडे
शिक्षा से इंसान किसी भी बुलंदी पर पहुंच सकता है और अपने भाग्य को बदल सकता है। कुछ इसी तरह का बीड़ा उठा है मऊ नगर क्षेत्र के ब्रह्मस्थान की रहने वाली आरोही पांडे ने जो फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले उन बच्चो के अंदर शिक्षा का लव जलाने का प्रयास कर रही ताकि ये बच्चे शिक्षा के माध्यम से आने वाले समय में अपनी तकदीर और तस्वीर बदल सके। आरोही पांडे ने डीएलएड की है साथ ही भूगोल से परस्नातक कर रही है। आरोही प्रतिदिन सुबह आठ बजे से नौ बजे तक फुटपाथ पर जीवन यापन करने वालो बच्चो को एकत्रित कर पढ़ाने का काम करती है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज