जाने कहा 24मार्च से शुरू होगी रामकथा





कोपागंज।स्थानीय प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में श्री राम कथा आनन्दोत्स्व का आयोजन किया गया। यह राम कथा 24 मार्च से प्रारम्भ होकर 1 अप्रैल को इसका समापन होगा। इस राम कथा में अयोध्या से पधारे संत रमेशचंद्र शुक्ल जी  महाराज  के मुखारविंद से  रामायण के अनेक प्रसंगों पर व्याख्या होगी।आयोजक जय प्रकाश राय सेवनिबृत सयुक्त शिक्षा निदेशक ,तेज प्रताप राय अभियंत्रकी सेवनिबृत ,ओमप्रकाश राय पुलिस उप अधीक्षक  सेवा निबृत ,सत्य प्रकाश राय  अपर जिलाधिकारी सेवा निबृत वेद प्रकाश राय उप सचिव उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया की यह राम कथा 24 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रत्येक शाम को 4 बजे प्रारम्भ होकर आठ बजे तक चलेगा। इसके साथ ही समापन के दिन भब्य भंडारा का आयोजन भी किया गया है। कहा की श्री राम कथा के प्रारम्भ और समापन के अवसर पर जिले के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पालकी सोशल ग्रुप के व्यवस्थापक  मो0 सालिम अंसारी ने किया बच्चो को पुरस्कृत
जिलाधिकारी ने कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण >>