पालकी सोशल ग्रुप के व्यवस्थापक मो0 सालिम अंसारी ने किया बच्चो को पुरस्कृत
मऊनाथ भंजन मऊ। एम. दानिश गाह पब्लिक स्कूल अस्तुपुरा मऊ में वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता हाफिज़ नुरुलहक ने की एवं मुख्य अतिथि के रुप में पालकी सोशल ग्रुप के व्यवस्थापक मो0 सालिम अंसारी उपस्थित हुए तथा कार्यक्रम का संचालन तसनीम इब्राहिम ने किया। इस अवसर पर स्कूल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त लगभग 100 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि मु0 सालिम अंसारी व अन्य अतिथिगण के हाथो पुरस्कृत किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर बधाई दी तथा बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक युग में बगैर शिक्षा के सफलता की हम कामना नहीं कर सकते। शिक्षा के साथ-साथ उच्च संस्कार के ग्रहण करे तभी हम अच्छे इंसान बन सकते है। उन्होने आगे कहा कि शिक्षा ही हमे समाज में इज़्ज़त दिला सकती है। इसलिये हम एक रोटी कम ही खाएं, अपने अन्य शौक को दफन करके चार पैसे की बचत कर अपने बच्चों का ज़रुर पढ़ायें। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मास्टर इज़हारुलहक अंसारी ने शिक्षा की महत्ता पर विशेष बल देते हुये बच्चों के अभिभावको से बच्चों की शिक्षा में विशेष सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। अन्त में कार्यक्रम के अध्यक्ष हाफिज़ नुरुलहक ने शिक्षा पर विशेष बल दिया तथा सफल छात्र-छात्राओं को सफलता के लिये शुभकामनाएं देते हुये उनके रौशन मुस्तकबिल के लिये दुआंऐ दी। इस अवसर पर जमाल गोल्ड, तसनीम इब्राहिम, शबाना अंजुम, बेबी तबस्सुम आदि के अतिरिक्त विद्यालय की अन्य अध्यापिकायें, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण मौजुद रहे।