मिलावटी खाद्य पदार्थ को लेकर हुई छापेमारी





मोहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। आगामी होली पर्व के दृष्टिगत खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थ के मिलावट की रोकथाम हेतु आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रकाशन लखनऊ तथा जिलाधिकारी मऊ के निर्देश पर द्वारा चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के क्रम में शनिवार को उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना मनोज तिवारी के निर्देश पर तहसीलदार मोहम्मदाबाद गोहना राहुल गुप्ता के नेतृत्व में आरके दीक्षित मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मऊ की टीम द्वारा जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना,करहां समेत विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमारी करते हुए संदेह के आधार पर कुल 5नमूने लिए गए,साथ ही साथ लगभग ₹88000/ के सामान को जब्त किया गया तथा संग्रहित किये गए नमूनों को लखनऊ की प्रयोगशाला को भेज दिया गया। लिए गए नमूनों में रुचिका स्वीट्स मोहम्दाबाद बस स्टैंड के दुकान से पेड़ा,समीप के जानवी स्वीट से छेना की मिठाई, रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित कृष्णा स्वीट से छेना की मिठाई एवं ज्योति स्वीट से छेना के मिठाई का सैंपल लिया गया। इसी प्रकार करहां स्थित डाक खाने के समीप सुनील के निर्माण इकाई से 80 बोरा डबल आम ब्रांड मैदा का नमूना लिया गया, तथा इसे जप्त भी किया गया।इन नमूनों को जांच हेतु जन विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ को भेज दिया गया है।
इस बावत पूछे जाने पर अभिहित अधिकारी मऊ एसके त्रिपाठी ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात मिलावट सिद्ध पाए जाने पर संबंधित खाद्य कारोबारकर्ता के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मऊ आरके दीक्षित,खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश राय,पंकज कुमार,रामानंद,जयहिंद,बिंदु पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 95 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ से दो पहिया से मऊ आ रहे मझवारा निवासी दो युवकों की दर्दनाक मौत >>