95 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार





 

मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ  सुशील घुले के निर्देशन में अवैध शराब कारोबार/कारोबारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना *घोसी* पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर खनीगा गांव के पास बगीचा से 95 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब तथा 04 किग्रा यूरिया, 02 किग्रा फिटकरी बरामद कर राजेश पुत्र शिवधर निवाी बड़की खनीगा, कैलाश पुत्र जगरनाथ निवासी बड़की खनीगा, वकील पुत्र हरीश्चन्द्र निवासी बसावनपुर थाना घोसी, राकेश पुत्र शिवचन्द्र निवासी बड़की खनीगा, इम्तियाज पुत्र सहबान निवासी गोठा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया जबकि मौके पर लगभग 500 लीटर लहन को नष्ट किया गया तथा भट्ठी को भी नष्ट किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 97/2022 धारा 60,60(2) आबकारी अधिनिमय व धारा 272,273 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।


 



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जाने मऊ में किन तीन सीटो पर पुनः स्थापित रहा आजमगढ़ गाजीपुर का कब्जा
मिलावटी खाद्य पदार्थ को लेकर हुई छापेमारी >>