दो गाँजा संग गिरफ्तार
*02 अंतरजनपदीय गांजा तश्कर गिरफ्तार, कब्जे से 05 किग्रा0 गांजा तथा चोरी की एक चार पहिया वाहन तथा गांजा बिक्री के 17 हजार रूपये बरामद पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 14.02.2022 को थाना रामपुर पुलिस व स्वाट टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान फरही नाला के पास से एक चार पहिया वाहन इण्डिका कार से विश्वनाथ प्रताप उर्फ आशु पुत्र गोबिन्द प्रकाश सिंह निवासी मुन्डेरी थाना मानपुर जनपद सीतापुर तथा दिनेश यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी पहाडीपुर थाना रामुपर जनपद मऊ के कब्जे से 05 किलो गांजा तथा गांजा बिक्री के 17 हजार रूपया बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान उक्त गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग बलिया और आसपास के जनपदों में गांजा बेचते है तथा उक्त वाहन चोरी का है जिसे हम लोग पश्चिम बंगाल से खरीदे है तथा गांजा तश्करी में इसका उपयोग करते है एवं यह रूपये हम लोग गांजा की बिक्री से प्राप्त किये है। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 28/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तथा मु0अ0सं0 29/22 धारा 411 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
*1* . विश्वनाथ प्रताप उर्फ आशु पुत्र गोबिन्द प्रकाश सिंह निवासी मुन्डेरी थाना मानपुर जनपद सीतापुर।
*2* . दिनेश यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी पहाडीपुर थाना रामुपर जनपद मऊ।
*बरामदगी-*
*1* . 05 किग्रा गांजा
*2* . गांजा बिक्री के 17 हजार रूपये।
*3* . चोरी एक इण्डिका कार डब्ल्यूबी 02 डब्ल्यू 8092।