जिलाधिकारी ने चुनाव में लगे सभी कार्मिकों को बुस्टर डोज लगाने के दिये निर्देश
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारियो एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक 07 फरवरी,2022 को जनपद मुख्यालय स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में प्रारम्भ हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर स्थित वैक्सिनेशन सेण्टर एवं सैम्पलिंग सेण्टर पर उपस्थित वैक्सिनेशन एवं सैम्पलिंग टीम से वैक्सिनेशन एवं सैम्पलिंग की जानकारी ली गयी। साथ ही प्रशिक्षण प्रभारी को निर्देश दिये कि सर्दी, जुखाम, खासी, बुखार आदि लक्षणयुक्त सभी प्रशिक्षणार्थियो की सैम्पलिंग अवश्य करायें। जिन चुनाव कर्मिकों को द्वितीय डोज एवं बुस्टर डोज अभी तक नही लगा है उनको द्वितीय डोज एवं बुस्टर डोज अवश्य लगवा दे। प्रशिक्षण कक्षों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष में जाकर प्रशिक्षणार्थियो से संवाद किया एवं प्रशिक्षण से सम्बन्धित जानकारियो को साझा किया। उन्होने सभी मास्टर ट्रेनर को निर्देश दिये कि प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को डेमो दिखाकर ही प्रशिक्षण कार्य पूर्ण करे। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ की एक बुकलेट सभी प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने मास्टर ट्रेनरो से प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारियो को आसान एवं स्पष्ट तरीके से प्रशिक्षणार्थियों से साझा करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्रथम प्रशिक्षण के आधार पर एक प्रश्नोत्तर बुकलेट बनाने को कहा जिससे प्रशिक्षण ले रहे कार्मिको की जानकारी की स्थिति का पता लगाया जा सके। उन्होने प्रशिक्षण ले रहे सभी कार्मिको से कहा कि चुनाव हेतु प्रस्थान से पूर्व ई0वी0एम0 मशीनों को जॉच परख लें, मशीन खराब होने की स्थिति में सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करें, ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान कक्ष संख्या 12 में प्रशिक्षणार्थियों की कम उपस्थिति होने पर, उपस्थिति पंजिका मंगाकर उपस्थिति जॉच करने के निर्देश दिये साथ ही अनुपस्थित पाये जाने वाले प्रशिक्षणार्थियो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान आशुतोष बहादुर सिंह प्रधानाध्यापक जमुनीपुर दोहरीघाट द्वारा प्रशिक्षण में रूची न लेने एवं प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी सवाल का संतोषजनक उत्तर न देने पर जिलाधिकारी द्वारा इनको निलम्बित करने के निर्देश दिये गए।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास राम सिंह वर्मा, जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।