जाने क्यों दर्ज हुआ मऊ में पूर्व मंत्री व सपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर मुकदमा





मोहम्दाबाद गोहना मऊ विधानसभा क्षेत्र घोसी के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान द्वारा मोहम्मदाबाद गोहना बॉर्डर के अंदर बिना अनुमति के सैकड़ों गाड़ियों के साथ प्रवेश करने रोड शो तथा रैली करने के मामले में बुधवार को दोपहर में फ्लाइंग स्कॉट उड़नदस्ता खुरहट मोहम्मदाबाद गोहना के प्रभारी मजिस्ट्रेट डॉ कन्हैया राम ने सपा प्रत्याशी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 59 2022 धारा 171 188 269 271 आईपीसी एवं तीन महामारी अधिनियम के तहत स्थानीय कोतवाली मोहम्मदाबाद गोहाना में दोपहर को मुकदमा पंजीकृत कराया है जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर चेकिंग के दौरान उमरपुर बॉर्डर पर बुधवार को दोपहर में घोसी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान अपने काफिले के साथ लगभग 70 से 80 चार पहिया वाहन से मऊ सीमा में बिना अनुमति के प्रवेश करने तथा वाहनों को लेकर रोडशो एवं रैली करने को लेकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं कोविड-19 टो काल का पालन न करने के मामले में स्थानीय कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है इस बाबत पुलिस ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं कोविड-19 के नियमों का पालन न करने के मामले में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जाने टिकट कटने के बाद क्या कहा मंत्री स्वाति सिंह
जाने मऊ में कहा निकला विशाल अजगर साँप >>