जाने टिकट कटने के बाद क्या कहा मंत्री स्वाति सिंह
यूपी की मंत्री स्वाति सिंह का लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से टिकट कट गया है. बीजेपी द्वारा फिर से टिकट नहीं दिए जाने पर स्वाति सिंह ने कहा कि मैं बीजेपी का हिस्सा हूं और जीवन भर रहूंगी. किसी भी कार्यकर्ता को पार्टी नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय पर सवाल नहीं उठाना चाहिए. पार्टी ने अच्छे के लिए किया होगा. स्वाति सिंह ने कहा कि मैं 17 साल की थी तब से पार्टी से जुड़ी. केंद्र और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद जो 5 साल जिम्मेदारी दी. भविष्य में भी जो जिम्मेदारी मिलेगी पूरी करेंगे. आधी आबादी का प्रतिनिधित्व आगे भी करूंगी. उन्होंने कहा कि जब आयी तो महिला मोर्चा में थी, जरूरी नहीं हमेशा बनी रहूं. तब पता भी नहीं था कि विधायक और मंत्री बनूंगी. मेरी आत्मा बीजेपी, एक एक रोएं में बीजेपी, यहीं मरूंगी. जो भी प्रत्याशी होगा उसके लिए काम करेंगे- स्वाति सिंह मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि दयाशंकर सिंह के विषय में उनसे ही सवाल पूछें. जो भी प्रत्याशी होगा उसके लिए काम करेंगे. हमारे यहां व्यक्ति विशेष निर्णय नहीं लेता है, पूरी एक टीम मिलकर निर्णय लेती है. मैं बीजेपी का हर जगह समर्थन करूंगी, राजेश्वर सिंह भी बीजेपी के हैं. स्वाति सिंह ने कहा कि जो भी बीजेपी का होगा उसका समर्थन करूंगी. मैंने अच्छा काम किया, उसका मूल्यांकन कर लीजिए. मैं दुखी नही, पार्टी के फैसले का समर्थन करती हूं. ये दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है.