डा. अंजना सिंह सेंगर को मिला अंतर्नाद सम्मान






-"न बहुरे लोक के दिन" का हुआ विमोचन
मऊः कोशिश व रोटरी क्लब के तत्वावधान में महाकवि श्यामनारायण पांडेय के घर डुमरांव गांव में आयोजित कार्यक्रम में ख्याति लब्ध कवयित्री डा. अंजना सिंह सेंगर को अंतर्नाद सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनामिका सिंह अना की कृति न बहुरे लोक के दिन का विमोचन किया गया। इस अवसर पर दर्जन भर कवियों ने काव्यपाठ किया।
डा. अंजना सिंह सेंगर ने कहा कि महाकवि की धरती पर सम्मानित होना गौरव की बात है। उनकी रचनाओं को पढ़कर बड़ा होने के साथ उनकी माटी पर होना मेरी साहित्यिक शुचिता को नया आयाम देगा। रोटरी अध्यक्ष डा. संजय सिंह ने कहा कि पंडित जी की रचना और उनके धरोहर को कोशिश द्वारा समेटने और विस्तारित करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। रोटरी क्लब सदा साथ रहेगा। संयोजक पुरुषार्थ सिंह ने कहा कि तमसा तट के इस आंगन में पांडेय जी के जाने के बाद पहली बार आयोजन हो रहा है। इसे प्रतिवर्ष किया जाएगा। इस दौरान डा. नम्रता श्रीवास्तव, रोटरी सचिव सचिंद्र सिंह, डा. अरविंद श्रीवास्तव, डा. एकिका सिंह, भाजपा नेत्री संगीता द्विवेदी, रंजनारानी मिश्रा, भानच प्रकाश पांडेय आदि ने संबोधित किया। द्वितीय चरण में काव्यपाठ के दौरान सहारनपुर से आये मोहित लाम्बा, पंडित दयाशंकर तिवारी, नागेंद्र सिंह बागी, अमन प्रताप सिंह, जितेंद्र मिश्र काका, दिव्या पांडेय, रितेश पांडेय व पुरुषार्थ सिंह ने काव्यपाठ किया। आभार ज्ञापन रामावती पांडेय ने किया।
इनसेट... इस दौरान डा. एकिका सिंह के जन्मदिन के अवसर पर श्यामनारायण पांडेय की पत्नी रामावती पांडेय ने अंगवस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ सिविल कोर्ट चुनाव कौन बना अध्यक्ष और महामंत्री
राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने दी जनपदवासियों सहित प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना >>