जाने क्यों भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुँची मऊ रेलवे स्टेशन पर और फिर क्या हुआ





मऊ गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बम मिलने की अफवाह पर मऊ रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप बताते चले कि मऊ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को उस समय हडकंप मच गया जब प्राप्त सूचना हुआ कि ट्रेन नंबर 15103 गोरखपुर वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसएलआर में विस्फोटक और संदिग्ध वस्तु है सूचना पर उक्त ट्रेन के मऊ जंक्शन प्लेटफार्म नंबर दो पर आगमन पर निरीक्षक अजय कुमार सिंह साथ स्टाफ जीआरपी तथा सिविल पुलिस मऊ के साथ उक्त ट्रेन के इंजन साइड के एस एल आर नंबर 217256 सी की संयुक्त चेकिंग की गई तो उक्त एसएलआर में शौचालय के पास एक बोरी में गैस रेगुलेटर लगा हुआ दिखाई दिया उसके पास एक व्यक्ति खड़ा था शक के आधार पर उक्त बोरी को पलटवाकर देखा गया तो उसमें किताबें, कुछ बर्तन,गैस रेगुलेटर तथा एक छोटा सिलेंडर 5 केजी का जिसमें लगभग 1 केजी एलपीजी है पाया गया। उस  सामान के पास खड़ा व्यक्ति  ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र आशीष कुमार निवासी सिसवा थाना जनसा जिला वाराणसी उम्र-24 साल बताया पूछताछ के दौरान उक्त बरामद सामान को अपना बताया तथा बताया कि बेल्थरा रोड में एम एम बी कॉलेज में पढ़ाई करता है जो बेल्थरा से अपने सामान को लेकर वाराणसी स्थित अपने गांव शिवपुर जा रहा था।रेल क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ को ले जाने के जुर्म  में आरपीएफ लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उक्त घटना में किसी तरह की विस्फोटक/आतंकवादी गतिविधि नहीं होना पाया गया है।
चेकिंग के उपरांत समय 19.50 बजे उक्त ट्रैन 19.50 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गई। विधिक कारवाही की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ पुलिस ने की 6लोगो पर गैंगेस्टर की कार्यवाही
शारदा नारायन हॉस्पिटल  में किया गया एक ही साथ 2 मरीज़ो का सफल घुटने का प्रत्यारोपड >>