आर0आर0के0 कलेक्ट्रेट मऊ को जिलाधिकारी ने क्यो किया निलम्बित






 

जिलाधिकारी मऊ ने कलेक्ट्रेट के आर आर के पर बड़ी कार्यवाही की है बताया जाता है कि सुनील कुमार सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह, निवासी ग्राम-राणवीरपुर तहसील-सदर जनपद मऊ द्वारा शिकायत की गयी कि ग्राम राणवीरपुर के ग्राम सभा सम्पत्ति में हेरा-फेरी कर सरकार/ग्रामसभा को भारी क्षति पहुँचायी गयी हैै। इस सम्बन्ध में मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जनहित याचिका दायर की गयी है। उपरोक्त के सम्बन्ध में श्याम कुमार, आर0आर0के0 द्वारा कार्य में लापरवाही, ससमय आवेदक को अभिलेख उपलब्ध न कराने, भ्रामक आख्या प्रस्तुत करने, गलत सूचना प्रस्तुत करने एवं विलम्ब से मा0उच्च न्यायालय के प्रकरण को प्रस्तुत करने के आरोप में जिलाधिकारी द्वारा श्याम कुमार,आर0आर0के0,कलेक्टेªट, मऊ को निलंबित कर दिया गया साथ ही श्याम कुमार,आर0आर0के0,कलेक्टेªट, मऊ को निलम्बन अवधि में संयुक्त कार्यालय कलेक्टेªट, मऊ से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस विभागीय कार्यवाही में नगर मजिस्टेªट, मऊ को जॉच अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह भी निर्देशित किया गया है कि आरोप-पत्र तैयार कर उसका अनुमोदन जिलाधिकारी द्वारा कराना सुनिश्चित करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कार्यो में लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता मिलने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को मिली प्रतिकूल
जाने पति ने क्यो की पत्नी की हत्या और फिर क्या हुआ >>