कार्यो में लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता मिलने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को मिली प्रतिकूल
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 11जनवरी को सायं 6.00 बजे के बाद जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा कोविड-19 एल-2 अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, परदहां/ कोविड-19 एल-2 अस्पताल पंहुचने पर पाया गया कि केन्द्र पर ताला लगा हुआ है, वहां कोई अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित नही थे जबकि एल-2 हॉस्पिटल में डा0 धीरेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी, की ड्यूटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परदहां/ कोविड-19 एल.-2 अस्पताल, मऊ लगाई गई थी। इनके शासकीय कार्यो में लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरती पाई गयी। जबकि पूर्व में ही इनको निरीक्षण की सूचना दी गयी थी। इसी प्रकार दिनांक 14.01.2022 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम में पूर्वान्ह 09.30 पर आयोजित बैठक में भी 1 घण्टे विलम्ब से उपस्थित हुए। एकीकृत कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर में समीक्षा बैठक के दौरान कोविड-19 के टीकाकरण एवं सैम्पलिंग इत्यादि के सम्बन्ध में प्रश्न पूछे जाने पर भी डॉ0 धीरेंद्र कुमार द्वारा संतोषजनक उत्तर नही दिया गया। जिसके संबंध में दिनांक 15.01.2022 को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था परन्तु आज दिनांक 19.01.2022 तक डॉ धीरेंद्र कुमार द्वारा कोई भी आख्या/स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया है। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई।