04 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद-*






पुलिस अधीक्षक मऊ  सुशील घुल के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम व थाना कोतवाली पुलिस  को उस समय अहम सफलता हाथ लगा। देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर खालसा गोयनका चक से शिवम हास्पिटल की तरफ जाने वालें रोड पर दो मोटरसाइकिल सवार 05 व्यक्तियों को चेकिंग हेतु रोका गया तो उक्त मोटरसाइकिल सवारों द्वारा भागने की कोशिश की गयी जिन्हे मौजूद पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर 04 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, इस दौरान एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्तियों द्वारा अपना नाम व पता क्रमशः शम्भू चौहान पुत्र राधेश्याम चौहान निवासी खडारगाड़ी थाना हलधरपुर, राहुल चौहान पुत्र जयबहादुर, पंकज चौहान पुत्र रामप्रताप निवासीगण खुडवा थाना हलधरपुर, राजनाथ सोनकर उर्फ बबलू सोनकर पुत्र कपूर चन्द्र सोनकर निवासी शाहपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ बताया गया। जामातलाशी के दौरान उक्त शंम्भू चौहान के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 303 बोर तथा राजनाथ सोनकर के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया। मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में कागजात की मांग की गयी तो उनके द्वारा कागजात दिखाने से मुकर गये जब मोटरसाइकिलों के नम्बर प्लेट को चेक किया गया तो फर्जी नम्बर प्लेट मिला। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 38/22 धारा 411,413,414,420 भादवि0 व अवैध तमंचा व कारतूस व चाकु के बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 3/7/25 तथा धारा 4/25 आयुद्ध अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. सम्भु चौहान पुत्र राधेश्याम चौहान निवासी खडारगाड़ी थाना हलधरपुर।
2. राहुल चौहान पुत्र जयबहादुर निवासी खुडवा थाना हलधरपुर। 
3. पंकज चौहान पुत्र रामप्रताप निवासीगण खुडवा थाना हलधरपुर। 
4. राजनाथ सोनकर उर्फ बबलू पुत्र कपूर चन्द्र सोनकर निवासी शाहपुर थाना कोपागंज।

*बरामदगी-*
1. एक पैशन प्रो यूपी 54 एए 1599 (फर्जी नम्बर प्लेट)
2. एक स्प्लेण्डर प्लस यूपी 54 एजे 0121 (फर्जी नम्बर प्लेट)
3. एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 303 बोर।
4. एक अवैध चाकु।


 



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ में 9लाख रुपये के गांजा के साथ चार गिरफ्तार
परिणाम की परवाह किये बिना हमे अपना शतप्रतिशत देना चाहिये-डॉ संजय सिंह >>