मऊ में 9लाख रुपये के गांजा के साथ चार गिरफ्तार





 

पुलिस अधीक्षक मऊ  सुशील घुले के निर्देशन में आगामी चुनाव के दृष्टिगत अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना हलधरपुर पुलिस व स्वाट टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर गुलौरी बार्डर से घेराबन्दी कर चार गांजा तस्करो प्रियांशु श्रीवास्तव पुत्र स्व0 अवधेश श्रीवास्तव निवासी आनन्द नगर थाना कोतवाली जनपद बलिया, दिलीप पाण्डेय पुत्र शिव प्रकाश पाण्डेय निवासी बरहज थाना बरहज जनपद देवरिया, पवन सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी मझवलिया थाना उभाव जनपद बलिया, अजीत गोड़ पुत्र राम प्रवीण निवासी दुर्गीपुर थाना मनियर जनपद बलिया के कब्जे से एक जीप वाहन (जिसकी जांच की गयी तो नम्बर प्लेट फर्जी था) में से लदा 70 किलों गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जब कड़ाई से उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह गांजा हम लोग उडीसा से लाकर मऊ और आजमगढ़ में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे तभी आप लोगों द्वारा घेरबन्दी कर पकड़ लिए गये। जब बरामद जीप के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो ठीक से जवाब नही दे पाये जिसकी जांच में नम्बर प्लेट फर्जी पायी गयी। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 411,420,467,468,471 भादवि0 व धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

*1.* प्रियांशु श्रीवास्तव पुत्र स्व0 अवधेश श्रीवास्तव निवासी आनन्द नगर थाना कोतवाली जनपद बलिया।

*2.* दिलीप पाण्डेय पुत्र शिव प्रकाश पाण्डेय निवासी बरहज थाना बरहज जनपद देवरिया।

*3.* पवन सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी मझवलिया थाना उभाव जनपद बलिया।

*4.* अजीत गोड़ पुत्र राम प्रवीण निवासी दुर्गीपुर थाना मनियर जनपद बलिया।

 

*बरामदगी-*

*1.* एक जीप वाहन (सीजी 16ए 0263) फर्जी नम्बर प्लेट।

*2.* 70 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 09 लाख रूपये)।

*गिरफ्तारकर्ता पुलिसटीम-*

निरीक्षक शत्रुंजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना हलधरपर, उ0नि0 धनन्जय सिंह, का0 विपिन कुमार, का0 आशीष यादव, का0 हे0का0चा0 गोविन्द जी थाना हलधरपुर।

उ0नि0 सच्चिदानन्द यादव प्रभारी स्वाट टीम, हे0का0 विकाश यादव, का0 लायक हुसैन, हे0का0 औरंगजेब, का0 अमरनाथ मौर्य, का0 अजीत यादव, का0 नीरज यादव स्वाट टीम मऊ।

का0 संजय सिंह सर्विलांस टीम मऊ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोविड की तीसरी लहर को देखते हुये जिलाधिकारी ने की डॉक्टरों संग बैठक
04 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद-* >>