निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न





 

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त नोडल अधिकारियो, जोनल मजिस्ट्रेट एवं अन्य संबंधित अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सवर्प्रथम जिलाधिकारी द्वारा चुनाव में लगाये गये कार्मिको की डाटा फीडिंग की प्रगति के बारे में पूछा गया जिसपर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा द्वारा बताया गया कि कार्मिको का डाटा फीडिंग पूर्ण कर ली गयी है। इसके उपरान्त ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट मशीन जो खराब है उसके बारे में पूछा गया जिसपर बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा बताया गया कि सभी खराब ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट मशीनों को बलिया भेज दिया गया है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 जिनको प्रशिक्षण प्राप्त नही है उनको प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ए0आर0टी0ओ0 को हल्के एवं भारी वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जितने भी वाहन अनफिट है उनके खिलाफ नोटिस जारी कराकर उसकी सारी औपचारिकता को पूर्ण कराये एवं जिस वाहन की औपचारिकता पूर्ण नही होती है, वह वाहन सड़क पर कदापि नही चलना चाहिए। अगर कोई भी अनफिट वाहन सड़क पर चला तो उसके जिम्मेदार ए0आर0टी0ओ0 होंगे एवं उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला गन्ना अधिकारी से 80 वर्ष से उपर के मतदाता की संख्या पूछा गया एवं मुख्य चिकित्साधिकारी से निर्वाचन में लगे कार्मिको जिनको कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका लगा है की संख्या एवं अन्य जानकारी के बारे में पूछा गया जिसका संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जिलाधिकारी द्वारा कढ़ी फटकार लगाई गई। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस को निर्देश दिया गया कि आपसी तालमेल कर सभी बूथों का निरीक्षण कर ले एवं किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसका निस्तारण कर ले। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जनपद में समस्त असलहों की जानकारी ली  गयी एवं सभी असलहो को जमा कराने के निर्देश दिए। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित कर ले कि अपने ऑफिस के अंदर एवं बाहर किसी भी राजनीतिक पार्टी या किसी पार्टी के नेता फोटो या चिन्ह न लगी हो अगर है तो तत्काल उसे हटवा ले, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
     उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक,  जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता नलकूप, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शांति भंग की आशंका में 20 व्यक्ति तथा 02 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा >>