मऊ में चार पहिया वाहन की कैसे हुई टक्कर





-मऊ | मोहम्मदाबाद  गोहना घोसी मुख्य मार्ग पर स्थित परासखाड़ मोड़ के निकट बुधवार रात्रि लगभग 8:00 बजे एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर बबूल के पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।जबकि गाड़ी में बैठे लगभग आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई है।
 जानकारी के अनुसार मुकेश सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम डंगोली चालक समेत अर्जुन, राजू, सोनू, अवधेश एवं एक और युवक को चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक नंदलाल एवं प्रभारी निरीक्षक नीरज पाठक ने सभी घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया है।इन घायलों में तीन लोगों को गंभीर चोट आने पर चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया है। इस दुर्घटना की सूचना पर घायलों का हालचाल लेने के लिए लोग अस्पताल पर उमड़ पड़े।जबकि चार पहिया वाहन को पुलिस के मदद से कोतवाली में ले जाया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ में होली के दिन युवक की कैसे हुई मौत
गर्भवती महिलाओं को धूम्रपान से क्यो बचना चाहिये >>