पुलिस लाइन में नये रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह सम्पन्न





*_रिजर्व पुलिस लाइन्स, मऊ  से प्रशिक्षाणाधीन 136 रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह परेड का आयोजन कर उनको पद एवं कर्तव्यों की शपथ ग्रहण दिलाई गयी एवं अन्तः/बाह्य विषयों में सर्वाधिक अंक पाने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कृत किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन्स, मऊ में प्रशिक्षाणाधीन 136 रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह परेड का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह परेड के मान प्रणाम मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मऊ श्री घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा ग्रहण किया गया। दीक्षांत समारोह परेड में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी सहित क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ-साथ भारी संख्या में जन-समूह द्वारा उपस्थित रहकर रिक्रूट आरक्षियों का उत्साहवर्धन किया गया।
               मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दीक्षांत समारोह परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में अपनी 06 माह की ट्रेनिंग पूरी करने वाले 136 प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों को उनके पद एवं कर्तव्यों के साथ देश एवं जनता की सेवा करने की शपथ दिलाई गयी। मुख्य अतिथि द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस परिवार में जुड़ने के इस अवसर पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी गयी।
सम्पूर्ण प्रशिक्षण/परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले सर्वांग सर्वाेत्तम प्रशिक्षु रिक्रूट आरक्षी आनंद कुमार को पुरस्कृत किया गया। साथ ही साथ महोदय द्वारा वाह्य विषय में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले रि0आरक्षी आशीष चंद तिवारी, अंतः विषय में प्रथम अंक अर्जित करने वाले रि0आरक्षी शैलेन्द्र कुमार व विशाल कुमार एवं समस्त विषय समूहों में प्रति समूह सर्वाधिक अंक पाने वाले रिक्रूट आरक्षियों  सहित कुल 42 रिक्रूट आरक्षियों एवं प्रशिक्षकों को उनके द्वारा दिए गए प्रशिक्षण की सराहना करते हुए उन्हें भी पुरस्कृत किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जाने नगर मजिस्ट्रेट ने क्यो दी शॉपिंग मॉल व दुकानदारों को हिदायत
मुहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख पति अजीत सिंह की पहली पुण्यतिथि 6जनवरी को,पूर्व सांसद अभी भी पुलिस की पकड़ से दुर >>