मऊ में पुलिस अधीक्षक ने किस थाने का किये निरीक्षण
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) स्थानीय कोतवाली का वार्षिक मुआयना करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य मऊ ने साफ-सफाई शास्त्र चलाना आदि का बारी-बारी से जायजा लिया । उन्होंने निरीक्षण के दौरान सिपाहियों एवं उप निरीक्षकों से टियर गैस, इंसास ,एयर गैस, एंटीराइट गन ,रबर बुलेट , आदि शस्त्र के बारे में चलाना खोलना पूछा तो कुछ पुलिस कर्मियों ने न खोल पाया न चला पाया । पुलिस अधीक्षक द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी नहीं दे पाए । उपनिरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी से जब एयर गैस के बारे में पूछा और चलाने को कहा तो वह इधर-उधर झांकने लगे इसके बाद उन्होंने दरोगा जी को चलाना खोलना सारी चीजों की जानकारी दिया । इसके बाद उन्होंने सिपाहियों एवं दरोगाओ से कहा कि 5 मिनट के अंदर बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, एल्बो गार्ड,आदि सामानों के साथ तैयार होकर आ जाए । इसमें लगभग कई पुलिसकर्मी फेल रहे । इसके बाद उन्होंने घूम घूम कर कोतवाली परिसर का निरीक्षण कर प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा । जिन सिपाहियों ने शस्त्र चलाना नहीं जानते थे उन्हें शास्त्र के चलाने एवं खोलने आदि के बारे में बताया गया । साफ सफाई सही रही जहां कमी पाई गई उसे ठीक करने का निर्देश दिया गया । इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि थाने में पडे पुराने वाहनों जो एआरटीओ से बंधित सीज कर थाने में छोड़ दी गई है । उसे एआरटीओ ऑफिस के हवाले कर दिया जाए ।इसी के साथ लावारिस गाड़ियों का भी निस्तारण करने के लिए उन्होंने हेड कांस्टेबल को निर्देशित कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि कोतवाली में अपराध नियंत्रण में है । एक हत्या हुई है जिसका शीघ्र ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा । कोतवाली परिसर में बैडमिंटन फील्ड का उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया । यह भी बताया कि जो शिकायती प्रार्थना पत्र आएंगे उसकी जांच मौके पर बीट का सिपाही जाकर करेगा और उसकी फोटो खींचकर व्हाट्सएप पर हमको भेजेगा । तथा दरोगा लोगों को विवेचना एवं वारंटी आदि के लिए लगाया गया है । उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब बनती हुई या बिकती हुई पाई गई तो थाना प्रभारी जिम्मेदार होगा । ईट भट्ठों पर शराब बनती या बिकती हुई पाई गई तो भट्ठा मालिक आरोपी होगा । इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक नंदलाल, प्रभारी निरीक्षक नीरज पाठक, सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।