हियुवा ने क्यों किया समरसता सहभोज का आयोजन
मऊ। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार व छुआ छूत, ऊंच नीच जैसी प्रथाओं को समाप्त करने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी घोसी ब्लाक व नगर इकाई द्वारा घोसी पकड़ी मोड़ पर जनचौपाल व समरसता सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित जनमानस को योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया साथ ही एक साथ बैठकर खिचड़ी भोज कर समरसता का संदेश दिया।उक्त अवसर पर जिला प्रभारी श्री दिग्विजय राय ने कहा की योगी जी सरकार के द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है।सामूहिक विवाह योजना,कन्या सुमंगला योजना से बेटियों के जीवन को सजाया संवारा जा रहा है।उप्र के हर क्षेत्र को विकास से जोड़ने का कार्य चल रहा है।लोगों को योजनाओं के बारे में बताने की आवश्यकता है जिससे हर गरीब असहाय को लाभ मिल सके।जिला संयोजक अजय सिंह ने कहा भगवान श्री राम ने सबरी के जूठे बेर खाकर सबसे बड़े समरसता का संदेश दिया था।केवट राज को अपने गले लगाकर उन्हें अपना भाई जैसा बताया था।जब भगवान स्वयं इन कुरीतियों को नही मानते थे तो हम कौन होते हैं इन कुरीतियों को मानने वाले।गोरक्षपीठ के द्वारा सदैव इन कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है आजादी के बाद समरसता के लिए सबसे बड़ा अभियान ब्रह्मलीन महंत अवेधनाथ जी ने चलाया था।उसके बाद वर्तमान पीठाधीश्वर और उप्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी स्वयं ये अभियान चला रहे हैं और उन्ही के निर्देशानुसार हिन्दू युवा वाहिनी जनपद मऊ के द्वारा समरसता सहभोज का आयोजन किया जा रहा है।ब्लाक अध्यक्ष महावीर विश्वकर्मा ने कहा कि आज हम सब संकल्प लेते हैं जात पात, छुआ छूत, ऊंच नीच का समूल नाश करके सशक्त हिन्दू समाज का निर्माण करेंगे।उक्त अवसर पर दुर्गा प्रसाद द्विवेदी,विनीत तिवारी,अजय राय,प्रेमसागर निषाद,देवेंद्र राजभर,मनोज ॐ,प्रवीण दीक्षित,राजीव मौर्य,अनुपम,अर्जुन,सुमित विश्वकर्मा,संजय विश्वकर्मा,अवधेश मौर्य,श्रवण विश्वकर्मा,नन्हे चौरसिया,सुनील मौर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।