आखिर केंद्र प्रभारियों पर क्यों चढ़ा एडीएम का पारा दी चेतवानी
मऊ। अपर जिलाधिकारी मऊ /जिला खरीद अधिकारी द्वारा जनपद में गेहूं खरीद योजना की समीक्षा की गई समीक्षा बैठक में कोपागंज मंडी समिति एवं दोहरीघाट मंडी समिति के सचिव भी उपस्थित थे, अपर जिलाधिकारी द्वारा दोनों मंडी समितियां के सचिवों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में गेहूं की कटाई और आवक को देखते हुए स्वयं के स्तर से यह सुनिश्चित करें कि किसी भी अवैध व्यक्ति द्वारा किसानों से कम मूल्य पर गेहूं खरीद कर उसे बाहर ना भेजा जाए। ऐसे व्यक्तियो को चिन्हित कर इसे रोकने की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिला खरीद अधिकारी द्वारा समीक्षा के उपरांत पीसीएफ एजेंसी के 20 क्रय केंद्रों पर शून्य खरीद के कारण उन्हें चेतावनी निर्गत की गई और सचेत किया गया है कि आगामी बैठक में यदि उनके केंद्र पर समुचित खरीद नहीं पाई गई तो कठोर कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी साथ ही जिला प्रबंधक पीसीएफ को निर्देशित किया गया है कि अपने केन्द्रों पर बोरो की अग्रिम व्यवस्था सुनिश्चित कर ले । किसी भी दशा में बोरो की कमी के कारण खरीद प्रभावित नहीं होनी चाहिए। खरीद की अद्यतन स्थिति के अनुसार जनपद में दिनांक 11-4-24 तक 391 कृषकों से 2192 एमटी खरीद की जा चुकी है। क्रय केंद्रों पर किसानों की अच्छी आवक आरंभ हो गई है।
बैठक में जिला खाद्य विपरण अधिकारी विपुल सिन्हा सहित मंडी के अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।