साई कालेज ऑफ फार्मेसी, सिकटियां, मऊ में माता-पिता को किया गया सम्मान
मऊ शहर में स्थित साई कालेज ऑफ फार्मेसी में सोमवार को छात्र-छात्राओं के माता-पिता को छात्रो के द्वारा ’’चारों धाम माता-पिता के चरणों में’’ के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पे श्री प्रकाश चन्द्र राय जी और श्रीमती इन्दु देवी को इनके सपुत्र तथा संस्था के प्रबन्धक श्री अखिलेश राय जी ने व छात्र-छात्राओं के द्वारा उनके माता-पिता को चरण बन्दना कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रकाश चन्द्र राय जी द्वारा बताया गया कि मानव जीवन के उत्थान में माता-पिता के आदर का महत्व जानने वाला कोई देश है तो वह अपना भारत देश है। इस देश कि महान संस्कृति ने इस सिद्धांत को अत्यंत महत्व देते हुए विद्यार्थी को आदेश दिया हैः मातृदेवो भव्। पितृदेवो भव्। अर्थात् माता-पिता को देव मानना चाहिए। अपने संस्कृति के इन प्राचिन संस्कारों को पुनर्स्थापित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य श्री ब्रिजेश दुबे, अध्यापकगण अविनास पाण्डेय, शिवम सुशील , अजय सिंह,सुनिल राव, इरफान ,आकंाक्षा शर्मा व विवेक पाण्डेय,अमित श्रीवास्तव, अंजली व छात्र छात्रा भी उपस्थित