आयुष्मान कार्ड ने निःशुल्क हो रही एंजियोप्लास्टीः डॉ संजय सिंह
*-शाहपुर रतनपुरा में एसएनएच ने लगाया शिविर, 129 की हुई जांच*
मऊः ठंड के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। तेजी से बदल रहे मौसम में हृदय रोगियों को बहुत सचेत रहने की आवश्यकता है। बुजुर्गों के साथ युवाओं में भी हृदय रोग का खतरा बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। शारदा नारायण हास्पिटल स्थित अत्याधुनिक कैथलैब में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्डधारकों की एंजियोग्राफी, पेसमेकर शारदा नारायण हास्पिटल में पूर्णतया निःशुल्क की जा रही है। डीएम कार्डियोलाजिस्ट डॉ दीपक राय के नेतृत्व में 24 हृदय रोगियों की देखभाल की जा रही है। हृदय रोग विशेषज्ञ, निदेशक शारदा नारायण हास्पिटल डॉ संजय सिंह ने यह बातें रतनपुरा ब्लाक के शाहपुर गांव में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सोमवार को कही। डॉ सिंह ने बताया कि हृदय रोग से संबंधित मरीजों को नियमित रुप से जांच कराना चाहिए। नियमित दिनचर्या के साथ व्यायाम और आहार चिकित्सक के परामर्श से लेना अति आवश्यक है। शिविर में 129 मरीजों की आंख, ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।