लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ होगी कार्रवाई: मुख्य विकास अधिकारी
*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न।*
मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी.के. यादव द्वारा पिछली बैठक से हुई प्रगति के बारे में विस्तार से बताया गया।सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुए संस्थागत प्रसव की जानकारी ली गई, मुख्य विकास अधिकारी ने प्रसव की स्थिति ठीक न होने पर प्रसव की संख्या में वृद्धि लाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के भुगतान में बताया गया कि लाभार्थियों द्वारा समय से खाता नंबर, आधार कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र को जमा न करने के कारण भुगतान में समस्या उत्पन्न होती है। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समय से भुगतान कराने के निर्देश दिए। वही टीकाकरण की समीक्षा के दौरान शहर क्षेत्र एवं विकासखंड परदहा की प्रगति खराब होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए स्थिति में सुधार लाने के निर्देश। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। 102 नेशनल एंबुलेंस सेवा एवं 108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एंबुलेंस सेवाओं की जानकारी ली, जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बताया गया कि शहरी क्षेत्र में किसी व्यक्ति के काल समाप्त होने के 20 मिनट एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 30 मिनट के अंदर एंबुलेंस पहुंच जाती है, अगर निर्धारित समय अवधि पर नहीं पहुंचती है, तो पेनाल्टी भी निर्धारित की जाती है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही करने वाले संबंधित चिकित्सक को दंडात्मक कार्रवाई करते हुए शासन को भी अवगत कराने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नंदकुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के आधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।