मौसम में हो रहा बदलाव, सेहत को दे सकता घावः डॉ संजय सिंह





 

*-अमिरहां में लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 152 की हुई जांच*

मऊ। मौसम में हो रहे परिवर्तन के बीच सेहत का ध्यान रखना अति आवश्यक है। इस दौरान डेंगू, निमोनिया, सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के साथ हृदय से संबंधित बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ अनियमित दिनचर्या के कारण युवाओं में हृदय रोग का खतरा तेजी से बढ़ जाता है। ऐसे में सेहत को लेकर सावधानी बरतना आवश्यक है। डॉ संजय सिंह ने यह बातें रानीपुर ब्लाक के अमिरहां में शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मंगलवार को कही। डॉ सिंह ने बताया कि इस दौरान समाप्त हो रहे बरसात और आरंभ् हो रहे ठंड के बीच बच्चों और प्रसवा महिलाओं को विशेष रुप से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। रात्रि में अब ओस पड़ना आरंभ हो गया है। ऐसे में बाहर सोना खतरनाक हो सकता है। बुजुर्गों का इस मौसम में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। शिविर में 152 लोगों की आंख, ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच कर दवाओं का वितरण किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिलाधिकारी मऊ के आदेश पर आठ लोग जिला बदर
लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ होगी कार्रवाई: मुख्य विकास अधिकारी >>