डेंगू मलेरिया का बढ़ रहा प्रकोप, रहें सचेतः डॉ संजय सिंह





 

*-शारदा नारायण हास्पिटल ने करऊत में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर*

मऊ। नित्यप्रति हो रहे मौसमी बदलाव के बीच इन दिनों डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्वि हो रही है। पेट में गंभीर रुप से दर्द होना, लगातार उल्टी होना, नाक या मसूड़ों से खून आना, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द होना इसके प्रमुख लक्षण हैं। इससे शरीर की प्रतिरोध क्षमता प्रभावित होती है। ऐसे में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। डॉं संजय सिंह ने यह सुझाव रतनपुरा ब्लाक के करऊत ग्राम सभा में शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सोमवार को कही।  डॉ सिंह ने कहा कि डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं। इससे बचाव के लिए घर के आसपास व छत पर बरसात के पानी को एकत्र न होने दें। तेज बुखार, उल्टी या खून आने की स्थिति में तत्काल मरीज को चिकित्सालय में दिखाएं। इस अवसर पर डॉ शुभम व डॉ आमिर ने 112 मरीजों के ऑंख, ब्लड प्रेशर व शुगर की जॉच कर दवाओं का वितरण किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मतदान के दिन समस्या होने पर इन नंबरों पर दर्ज कराए शिकायत
जिलाधिकारी मऊ को ट्विटर पर मिली धमकी, एफआईआर दर्ज।* >>