जाने कैसा रहा आप के मऊ में जनता कर्फ्यू का असर





कोरोना वायरस के प्रभाव को निष्क्रिय करने के लिए रविवार को मऊ में पूरी तरह से जनता कर्फ्यू प्रभावी रहा सभी लोगो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील पर सुबह सात बजे से ही अपने घरों में रहे सड़को पर पूरी तरह से सन्नाटा रहा तो सिर्फ पुलिस स्वास्थ कर्मी के साथ साथ पत्रकार व सफाई कर्मी अपने दायित्यों का निर्वहन करते दिखे। जो आम आदमी की स्वास्थ सुरक्षा व सूचना के लिये सड़क पर दे जनता कर्फ्यू को लेकर समस्त दुकाने ठेला दुकानदार व अन्य व्यवसायी कर्मचारी अपने कार्यो के विरत होकर अपने ऊपर पूरी तरह से कर्फ्यू को प्रभावी किये हुए था कोरोना वायरस को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर बाहर से आपने वालो की स्क्रिनिग के प्रबन्ध किये गए थे जाँच के बाद ही यात्रियों को स्टेशन से बाहर जाने दिया जा रहा था जनता कर्फ्यू के दौरान सड़के वीरान थी तो लोगो की सुरक्षा के लिए पुलिस ने व्यापक प्रबन्ध किये हुए थी की कोई कर्फ्यू का फायदा उठा कर किसी का कुक्ष नुकशान न कर सके रेलवे स्टेशन को सफाई अधिकारी अपनी निगरानी में सेनेटेराइज कर वारहे थे तो समस्त धार्मिक स्थलों का मुख्य दरवाजा बंद कर ताला लगा दिया गया था किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नही थी ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जनता कर्फ्यू का लोगों ने किया समर्थन
शाम पाँच बजे कुछ इस अंदाज में किया लोगो ने स्वागत >>