मनाया जाएगा जनपद में अभियान चलाकर स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा सप्ताह एवं पोषण पखवाड़ा*
मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा की अध्यक्षता में जनपद में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा सप्ताह एवं पोषण पखवाड़ा आयोजित किए जाने के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में अभियान चलाकर दिनांक 21 मार्च से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम कराया जाना है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा के अभियान की संकल्पना में लक्ष्य समूह के सभी बच्चों की ऊंचाई और वजन मापने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र की सीमा के बाहर के लाभार्थियों, मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों में बच्चों के वजन व लंबाई की माप विभिन्न एजेंसियों जैसे एनजीओ, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, आवासीय कल्याण संघ, भारतीय चिकित्सा संघ, बाल चिकित्सा संयोजकता संघ, स्कूल शिक्षक, युवा क्लब आदि द्वारा किया जाएगा। जिसमें मुख्य रुप से 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना, स्वस्थ बच्चे पर कुपोषित बच्चे की तुलना में ज्यादा ध्यान देना, समुदाय का बच्चे के स्वास्थ्य एवं पोषण को भावनात्मक स्तर से जोड़ना तथा समुदाय को स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में जागरूक करना, समुदाय में अभिभावकों के मध्य अपने बच्चे को स्वस्थ एवं सुपोषित रखने हेतु प्रतिस्पर्धात्मक माहौल तैयार करना, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की सेवाओं को प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि लाना, बच्चों की वृद्धि एवं विकास की निरंतर निगरानी करते हुए समय से कुपोषण की पहचान करना तथा कुपोषण को दूर भगाना एवं 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का लंबाई तथा ऊंचाई की माप लेते हुए उनमें व्याप्त कुपोषण यथा नाटापन, दुबलापन एवं कम वजन के बच्चे की पहचान किया जाना है।
उक्त अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला युवा कल्याण अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।