जाने कहा मऊ में नदी में डूबने से युवक की हुई मृत्यु
सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अमारी गांव स्थित तमसा नदी में शनिवार की दोपहर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में नदी में डूबने से मौत हो गई। तलाश में जुटे गोताखोर ने 24 घंटे बाद युवक को खोज निकाला आक्रोशित ग्रामीणों ने सडक जाम करने का प्रयास किया ।
मिली जानकारी के अनुसार सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अमारी गांव स्थित तमसा नदी में शनिवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में रामकरन राजभर पुत्र महेंद्र राजभर 40 वर्ष जो सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अमारी गांव का निवासी थे जिसकी तमसा नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को लगाकर उसकी तलाश शुरू कराया और घटना के दुसरे दिन व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह शनिवार की दोपहर में गांव स्थित तमसा नदी पर किसी काम वस गया हुआ था और कुछ ही देर बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में नदी में डुबने लगा और जोर जोर से चिल्लाने लगा शोर-शराबा सुनकर नदी के आस पास के लोग जब तक कुछ समझ पाते युवक नदी में डुब गया था। सूचना मिलते ही युवक के परिजनों समेत अन्य ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना पर थानाध्यक्ष केके गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तमसा नदी में युवक की तलाश शुरू करवाई और घटना के दुसरे दिन 24 घंटे बाद युवक का शव कोटवां गांव के पास मिला। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और गुस्साए ग्रामीणों ने सडक जाम करने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुचकर पुलिस जाम लगने नहीं दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी केके गुप्ता ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही थी जिसका शव कोटवां गांव के पास से पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।