बीसीसीआई सचिव जय शाह का कार्यकाल बढ़ा जाने कब तक पद पर बने रहेंगे





भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  के सचिव जय शाह का एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। एसीसी की शनिवार को हुई वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। एसीसी ने ट्वीट में लिखा, ''एसीसी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नर्णिय लिया है कि एसीसी अध्यक्ष के रूप में जय शाह का कार्यकाल और कार्यकारी बोर्ड के साथ-साथ उसकी समितियों का कार्यकाल 2024 तक जारी रहेगा।शाह ने पिछले साल जनवरी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन से एसीसी की बागडोर संभाली थी, जिससे वह एसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बने थे। एजीएम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि एसीसी का मुख्य ध्यान इस क्षेत्र में खेल के विकास को आगे बढ़ाने पर होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जाने किस दल से राज्यसभा जाने की तैयारी में शरद यादव
गर्मी से जन जीवन बेहाल >>