शारदा नारायन हॉस्पिटल ने आयोजित किया आजमगढ़ में निःशुल्क जांच शिविर
शारदा नारायन हॉस्पिटल एव विकास चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में एक निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन कंचनपुर रोड ,रासेपुर आजमगढ़ में किया गया जिसमे शारदा नारायन हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल कुमार के नेतृत्व में 150 मरीज़ो को निःशुल्क बी०पी ,शुगर एव परामर्श दिया गया ।बदलए मौसम में जोड़ो के दर्द से बचने के लिए डॉ राहुल ने मरीज़ो को उससे बचने के उपाय बताये तथा फिट रहने के व्यव्याम के तरीके बताये तथा आजकल जो पुरानी जोड़ो के दर्द उभरते है उससे कैसे बचा जाये खास तौर पे बुज़ुर्ग लोग कैसे बचे इसके बारे में चर्चा की ।आगे डॉ कुमार ने कहा कि गठिया, जोड़ों के दर्द आदि का कारण गलत तरीके के उठने-बैठने से एवं अनियमित दिनचर्या के साथ गलत खान पान है। नियमित रूप से व्यायाम एवं फिजियोथैरेपी से इन बीमारियों से बचा जा सकता है। मौसम बदल रहा है , इस समय जागरूक रहने की जरूरत है, पानी को उबाल कर ही पीएं, ताजा भोजन करें।इस मौके पर डॉ आर के यादव , डॉ पूनम यादव ,विकास यादव ,अरविन्द यादव, धीरेन्द्र ,मुन्ना ,गौरव,मनीष ,योगेश,शिल्पी,आदि लोग मौजूद रहे।